सहारा ने महोखर को 86 रनों से मात देकर फाइनल में किया प्रवेश
On
टीम इंडियन व सहारा के बीच बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला कबरई-महोबा:-सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी सेमीफाइनल का मुकाबला मौदहा की सहारा व बाँदा की महोखर टीम के बीच खेला गया जिसमें सहारा ने इस मैच 86 पर रनों से जीत दर्ज करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।सोमवार को हुए आखिरी
टीम इंडियन व सहारा के बीच बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कबरई-महोबा:-सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी सेमीफाइनल का मुकाबला मौदहा की सहारा व बाँदा की महोखर टीम के बीच खेला गया जिसमें सहारा ने इस मैच 86 पर रनों से जीत दर्ज करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।सोमवार को हुए आखिरी सेमीफाइनल के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा ने पन्द्रह ओवरों में 131 रन बनाए।जवाब में उतरी महोखर की टीम ने महज 45 रनों पर ही अपने सभी विकेट गंवा दिए और इस प्रकार से मौदहा की सहारा टीम ने यह सेमीफाइनल मैच महोखर से 86 रनों से जीत लिया।कमेटी ने ने जानकारी दी कि अब बुधवार को मौदहा की सहारा टीम व कबरई इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को इक्कीस हजार तो उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये दिए जाएँगे। सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में कमेटी व कस्बे के कुछ युवा लोगों ने शानदार इनाम रखे।छक्कों,चौकों व विकेट के हैट्रिक पर अनुज त्रिपाठी ने 2100,जीतू विश्वकर्मा ने 1100 व अनुज पालीवाल ने प्रत्येक छक्के पर 100 रुपये के नगद इनाम खिलाड़ियों को दिए।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List