
सहारा ने महोखर को 86 रनों से मात देकर फाइनल में किया प्रवेश
On
टीम इंडियन व सहारा के बीच बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला कबरई-महोबा:-सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी सेमीफाइनल का मुकाबला मौदहा की सहारा व बाँदा की महोखर टीम के बीच खेला गया जिसमें सहारा ने इस मैच 86 पर रनों से जीत दर्ज करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।सोमवार को हुए आखिरी
टीम इंडियन व सहारा के बीच बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कबरई-महोबा:-सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी सेमीफाइनल का मुकाबला मौदहा की सहारा व बाँदा की महोखर टीम के बीच खेला गया जिसमें सहारा ने इस मैच 86 पर रनों से जीत दर्ज करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।सोमवार को हुए आखिरी सेमीफाइनल के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा ने पन्द्रह ओवरों में 131 रन बनाए।जवाब में उतरी महोखर की टीम ने महज 45 रनों पर ही अपने सभी विकेट गंवा दिए और इस प्रकार से मौदहा की सहारा टीम ने यह सेमीफाइनल मैच महोखर से 86 रनों से जीत लिया।कमेटी ने ने जानकारी दी कि अब बुधवार को मौदहा की सहारा टीम व कबरई इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को इक्कीस हजार तो उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये दिए जाएँगे। सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में कमेटी व कस्बे के कुछ युवा लोगों ने शानदार इनाम रखे।छक्कों,चौकों व विकेट के हैट्रिक पर अनुज त्रिपाठी ने 2100,जीतू विश्वकर्मा ने 1100 व अनुज पालीवाल ने प्रत्येक छक्के पर 100 रुपये के नगद इनाम खिलाड़ियों को दिए।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

04 Jun 2023 17:11:40
स्वतंत्र प्रभात- ओडिशा: हाल में ही हुई बालासोर की भीषण ट्रेन हादसे पर रेलवे ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की...
अंतर्राष्ट्रीय

04 Jun 2023 17:18:00
INTERNATIONAL NEWS: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो अपेक्षाकृत धीमी...
Comment List