
कलेक्ट्रेट में डीएम ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
On
अनूप सिंह की खास रिपोर्ट बारिश से कोई भी गौवंश भीगने न पाये एवं ठण्ड से मरने न पाये-डीएम महोबा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम पाँच कार्य नियमित रूप से चलाये जायें महोबा – जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह की उपस्थिति में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा
अनूप सिंह की खास रिपोर्ट
बारिश से कोई भी गौवंश भीगने न पाये एवं ठण्ड से मरने न पाये-डीएम महोबा
प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम पाँच कार्य नियमित रूप से चलाये जायें
महोबा – जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह की उपस्थिति में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में कराये जा रहे विकास निर्माण कार्यों को बिना किसी विलम्ब के गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण कराये जायें।इस अवसर पर उन्होनें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सभी सीएचसी व पीएचसी में दवाओं की पूर्ति के बारे में सीएमओ डाॅ0 सुमन से जानकारी ली और निर्देशित किया कि एम्बुलेंस में एमटी को पूरी दवाओं में बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा खसरा व हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के भी निर्देश दिए।उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनवाड़ी के डाक्टर के एक माह से अधिक समय से अनुपस्थित होने पर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होनें जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना में निर्धारित कार्यों को 02 माह में हर हाल में पूर्ण किया जाये।उन्होनें बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह येाजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अधिक जोड़ों का विवाह करवा दिए गए हैं, इसके उपरांत शासन से बजट की राय लेकर ही आगे विवाह करवायें।उन्होनें छात्रवृृत्ति समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को हर हाल में 15 जनवरी 2020 तक सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं का डाटा लाॅक करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने विकलांग, वृृद्धावस्था व विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृृतीय किस्त भुगतान की समीक्षा की, जिस पर समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने संतोषजनक उत्तर देते हुए बताया कि जनपद में कुष्ठ रोग से दिव्यांग 70 लाभार्थियों को 2500 रू० प्रति माह के हिसाब से 7500 रू० त्रैमासिक किस्त भी दी जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने वृृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों में अपात्र लाभार्थियों की जांच करने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में अपात्र लाभार्थियों को लाभ नहीं मिलना चाहिए और पात्र लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए। जिलाधिकारी ने समग्र ग्राम्य विकास संतृृप्तीकरण की भी समीक्षा की, जिसमें उन्होनें कहा कि जिन ग्रामों में जिस विभाग के कार्य अधूरे हैं, उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।इसी क्रम में आंगनबाड़ी, आजीविका मिशन, मनरेगा आदि की समीक्षा के दौरान माहवार लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 05 कार्य नियमित रूप से चलाये जायें।उन्होेनें प्रधानमंत्री सड़क योजना, पेयजल येाजना, पूर्ति की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0शाक्य को शत-प्रतिशत आधार फीडिंग करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में उन्होनें ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जनपद में 210 नये हैण्डपम्प स्थापित किये गये हैं, जिनकी संस्तुति सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जल निगम को दिए।उन्होेनें एपीओ डूडा को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने गौवंश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला कृृषि अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश से कोई भी गौवंश भीगने न पाये एवं ठण्ड से मरने न पाये तथा चारा भूसे की समय से उपलब्धता बनाये रखें और यदि कहीं पर भी गौवंश की मृृत्यु की सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी तत्काल जांच करें, अगर वह सूचना गलत है तो उसका समाचार पत्रों में खण्डन अवश्य प्रकाशित करायें। बैठक में परियोजना निदेशक डी०एन०पाण्डे, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एस०पी०शाक्य, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामकृृष्ण पाण्डे, उप निदेशक कृृषि जी०राम सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

07 Jun 2023 21:32:22
डलमऊ रायबरेली डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...
अंतर्राष्ट्रीय

09 Jun 2023 15:21:24
INTERNATIONAL NEWS: पाकिस्तान में जहां एक तरफ राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान कंगाली के...
Comment List