तहसील चरखारी में आयोजित हुआ समाधान दिवस

तहसील चरखारी में आयोजित हुआ समाधान दिवस

अनूप सिंह की खास रिपोर्ट शिकायत कर्ता को संतुष्ट कर उसका फीडबैक अवश्य प्राप्त करें-डीएम महोबा महोबा- जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की उपस्थिति में तहसील चरखारी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित

अनूप सिंह की खास रिपोर्ट

शिकायत कर्ता को संतुष्ट कर उसका फीडबैक अवश्य प्राप्त करें-डीएम महोबा


महोबा- जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की उपस्थिति में तहसील चरखारी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस दौरान  कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के सम्बंध में डीएम ने कहा कि संबंधित विभाग गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता को संतुष्ट कर उसका फीडबैक अवश्य प्राप्त करें अन्यथा शिकायत को निस्तारित नहीं माना जायेगा।

इसके अलावा उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन के लम्बित एवं डिफाल्टर संदर्भों के बारे में आगाह करते हुए कहा कि अधिकारीगण अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं।जबकि आईजीआरएस से शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी को यह निर्देश दिया जाता है कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समय के अन्तर्गत निस्तारित करें।इस मौके पर सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉ0सुमन, एसडीएम चरखारी राजेश यादव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रामकृृष्ण पाण्डे, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए एमपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एस०पी०शाक्य सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel