किसानों को सम्मान निधि के लिए विभाग के नहीं लगाने होंगे चक्कर

किसानों को सम्मान निधि के लिए विभाग के नहीं लगाने होंगे चक्कर

सरकार टोलफ्री नम्बर व एप की जारी ललितपुर। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किया है। भारतीय जनता पार्टी ने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले इसे लागू किया था, किन्तु पुन: सरकार आने पर उन्होंने इस तेजी से कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में लगभग डेढ़ लाख किसानों


सरकार टोलफ्री नम्बर व एप की जारी


ललितपुर। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किया है। भारतीय जनता पार्टी ने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले इसे लागू किया था, किन्तु पुन: सरकार आने पर उन्होंने इस तेजी से कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में लगभग डेढ़ लाख किसानों को इस निधि की तीसरी किश्त मिल चुकी है। जबकि इस योजना के तहत जनपद के दो लाख 40 हजार से अधिक किसान पंजीकृत हो चुके हैं। हालही में इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को होने वाली असुविधा के चलते सरकार एक टोल फ्री नम्बर साथ ऑन लाइन सेवा के लिए एक ऐप भी जारी किया है। जिससे किसान घर बैठे इस योजना जानकारी व किस कारण उनके खाते में धन नहीं आया है, इसकी जानकारी ले सकते हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ किया गया है, कृषि विभाग द्वारा किसानों के पंजीयन किये गये थे। जनपद में कुल 2 लाख 42 हजार किसान हैं, जिनमें से इस योजना में 2 लाख 40 हजार 65 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से 1 लाख 82 हजार 406 किसानों को पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है, तो वहीं 1 लाख 69 हजार 769 किसानों को इस योजना दूसरी किश्त प्राप्त हो चुकी है, साथ ही 1 लाख 43 हजार 854 किसानों को तीसरी व अन्तिम किश्त प्राप्त हो गयी है। अभी तक 35 हजार किसानों को इस लाभ से वंचित हैं। हालाँकि इनके नाम यहाँ से लोड कर शासनस्तर पर भेज दिये गये हैं। बताते चलें कि इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष तीन किश्तों में दिये जाने हैं। शुरूआत में इस योजना में लघु व सीमान्त किसानों को रखा गया था, किन्तु केन्द्र में पुन: भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में आने के बाद समस्त किसानों को यह लाभ दिये जाने की घोषणा कर दी। हालही में किसानों को इस सम्मान निधि के तहत आ रही परेशानी के कारण बार-बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। यही कारण है कि सरकार ने किसानों सुविधा के लिए एक टोल फ्री नम्बर 155261 व 1800115526 जारी किया गया है। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से पार्टल भी प्रारम्भ किया है। जिस पर किसानों को यह योजना के तहत आने वाली धनराशि की पूरी जानकारी दी जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel