आम आदमी की आखिरी उम्मीद न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार

-परिवार न्यायालय के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल


महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

आम आदमी की आखिरी उम्मीद कहे जाने वाले न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार का दीमक प्रवेश कर गया है, जिससे अब आम आदमी को न्याय पाने की आखिरी उम्मीद की आस भी टूट रही है। परिवार न्यायालय के बाबू अपने ऑफिस में खुलेआम रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए , जिनका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला महोबा मुख्यालय में स्थित परिवार न्यायालय के एक बाबू का बताया जा रहा है जो पारिवारिक मामलों में आये पीड़ित परिजनों से खुलेलाम अपने ही ऑफिस में बैठकर रिश्वत लेते हैं , जिनका वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। और अब जमकर वायरल हो रहा है। न्यायालय के कुछ वकीलो का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहा उक्त बाबू भ्रष्टाचार की सभी हदें पार किये हैं। बाबू द्वारा पारिवारिक मामलों में आये गरीब पीड़ितों को जबरन पैसे देने के लिए बाध्य किया जाता है। जिससे आम आदमी की आखिरी उम्मीद न्यायपालिका से भी भरोसा उठता जा रहा है। वीडियो वारयल होने के बाद अब देखना होगा कि आखिर उच्चाधिकारियों के द्वारा उक्त भ्रष्ट बाबू पर क्या कार्यवाही की जाती है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat