IAS Love Story: यूपी की IPS बनीं हरियाणा की बहू, इस IAS अफसर संग लिए फेरे

IAS Love Story: यूपी की IPS बनीं हरियाणा की बहू, इस IAS अफसर संग लिए फेरे

IAS Love Story: उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी और हरियाणा कैडर के आईएएस अभिनव सिवाच ने 27 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंध गएशादी के बाद 29 नवंबर को हिसार के ट्यूलिप रिसॉर्ट में मेहमानों के लिए डिनर प्रोग्राम आयोजित किया गया। दोनों की लव स्टोरी सिविल सेवा ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी और यह रिश्ता अब शादी के बंधन में बदल गया।

आईपीएस आशना चौधरी: शिक्षा और करियर

आशना चौधरी का जन्म 28 अगस्त 1998 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ में हुआ। उनके पिता डॉ. अजीत चौधरी एक सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और मां इंदु सिंह गृहिणी हैं। आशना का एक भाई, आकाश चौधरी है।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Aashna-Chaudhary-IPS-Story-2025-11-d61e5bbf648203bd08aff790e988dd68

PNB ग्राहक जल्दी करवा लें ये काम! वरना खाता हो जाएगा बंद  Read More PNB ग्राहक जल्दी करवा लें ये काम! वरना खाता हो जाएगा बंद

आशना की प्रारंभिक पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल, पिलखुआ, सेंट मैरी स्कूल, उदयपुर और दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से हुई। उन्होंने 12वीं में 96.5% अंक हासिल किए। इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की।

Public Holidays: केंद्र सरकार ने जारी की 2026 की छुट्टियों की लिस्ट, देखें पूरी सूची  Read More Public Holidays: केंद्र सरकार ने जारी की 2026 की छुट्टियों की लिस्ट, देखें पूरी सूची

आशना चौधरी 2022 बैच की यूपी कैडर आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 116 रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वह मथुरा जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं।

153233297

आईएएस अभिनव सिवाच: परिवार और करियर

अभिनव सिवाच हरियाणा कैडर के 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की।

अभिनव वर्तमान में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं और हिसार के सेक्टर 16-17 में निवास करते हैं। उनके पिता सतबीर सिवाच गुरुग्राम में डीईटीसी रह चुके हैं।

153233292

आशना और अभिनव की शादी का मुख्य समारोह निजी तरीके से संपन्न हुआ। शादी के बाद हिसार में ट्यूलिप रिसॉर्ट में आयोजित डिनर प्रोग्राम में परिवार और करीबी मित्रों ने शामिल होकर इस खुशी के मौके को और खास बनाया।

दोनों अधिकारी सिविल सेवा ट्रेनिंग के दौरान मिले और उनकी लव स्टोरी वहीं से शुरू हुई। आज यह कहानी शादी के खूबसूरत अध्याय में बदल चुकी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel