खराब जर्जर सड़क पर जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

खराब जर्जर सड़क पर जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

रामप्रसाद गुप्ता , जनपद कौशांबी खबर मामला चायल तहसील के भगवानपुर, बहुंगरा इमलीगांव का कौशांबी जनपद के चायल नेवादा ब्लाक से सराय अकिल इमलीगांव व भगवानपुर बहुंगरा होते हुए सराय अकिल की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति बद्तर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे आवागमन करने वाले लोगों को

रामप्रसाद गुप्ता , जनपद कौशांबी

खबर मामला चायल तहसील के भगवानपुर, बहुंगरा इमलीगांव का

कौशांबी जनपद के चायल नेवादा ब्लाक से सराय अकिल इमलीगांव व भगवानपुर बहुंगरा होते हुए सराय अकिल की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति बद्तर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से सैकड़ों लोगों को आवागमन करने की विवशता है।

पानी भार जाने से सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बनने और मेटल उखड़ जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आवागमन के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस रोड की जर्जर हालत के कारण क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व विधायक शिवदानी के द्वारा 25 साल पहले इस सड़क को बनवाया गया था , इसके बाद इस सड़क पर लोग भगवान भरोसे चलने को मजबूर हैं। चुनाव के दौरान प्रत्याशी के वादे की झड़ी लगा देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता की सुधि लेने वाला भी कोई भी नही आता है।। इसमें क्षेत्रीय भाजपा नेता बृजेन्द्र मिश्रा भगवानपुरी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व क्षेत्रीय विधायक से सड़क मरम्मत करवाने की गुहार लगायी थी। इसके बाद सडक का मरम्मती करण व चौडी करण प्रस्ताव शासन से पास होने के बाद भी. विभागीय अधिकारियों. का ध्यान इस ओर नही है

कहते हैं कि क्षेत्रीय जनप्रतिधि व जिलेभर के अधिकारियों व नागरिको का आना जाना इस सडक से होता हैं इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण यहां के पंचायत जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में काफी गुस्सा है। हलांकि देखना यह है कि क्षेत्रीय विधायक का ध्यान इस सडक पर कब आता है l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel