शिवहर का ‘लाल’ उम्र के पहले पडाव में बना, सेना में ऑफिसर

शिवहर का ‘लाल’ उम्र के पहले पडाव में बना, सेना में ऑफिसर

स्वतंत्र प्रभात शिवहर। जिला के चंडीहा गाँव निवासी अंकित आलोक देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पंजाब के कपुरथला स्थित सैनिक स्कूल से अंकित पढाई किये हैं । अंकित के पिता जी आलोक द्विवेदी मुजफ्फरपुर समाहरणालय में नाजिर हैं ।

स्वतंत्र प्रभात 
शिवहर।

जिला के चंडीहा गाँव निवासी अंकित आलोक देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बन गए हैं।  पंजाब के कपुरथला स्थित सैनिक स्कूल से अंकित पढाई किये हैं ।   

शिवहर का ‘लाल’ उम्र के पहले पडाव में बना, सेना में ऑफिसर
शिवहर का ‘लाल’ अंकित द्विवेदी

         अंकित के पिता जी आलोक द्विवेदी  मुजफ्फरपुर समाहरणालय में नाजिर हैं । अंकितके दादा जी स्व. अर्जुन द्विवेदी पुपरी हाई स्कूल में शिक्षक थे । अंकित के सफलता पर घर परिवार और आस पड़ोस के गांव में भी खुशी का माहौल है ।   

  22 वर्षीय अंकित अब सैन्य ऑफिसर बन कर देश सेवा करेंगे कम उम्र में सफलता लेनेवाले अंकित से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel