बंद हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा पुल, नाव से यात्रा करेंगे राहगीर

बंद हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा पुल, नाव से यात्रा करेंगे राहगीर

बंद हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा पुल, नाव से यात्रा करेंगे राहगीर



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। 


सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर बने पीपा पुल से बुधवार को यात्रियों का आवागमन ठप कर दिया गया। इसी के साथ इस बार 128 पीपे से बनाए गये प्रदेश के सबसे बड़े पीपा पुल कम्हरिया घाट का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। कारण यह कि शासन द्वारा पीपा पुल के बगल ही पक्का पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है।

 जुलाई माह में इससे आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल जब तक नए पुल से आवागमन बहाल नही होता, तब तक नाव के सहारे पैदल, बाइक व साइकिल सवार यात्रियों को नदी के दूसरे पार ले जाया जाएगा।जिले को गोरखपुर जनपद से सीधा जोड़ने के लिए सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर करीब एक दशक पहले पीपा पुल की सुविधा प्रदान की गई थी। इस पुल का लाभ नदी के दोनों तरफ स्थित करीब एक दर्जन जिले के यात्रियों को वर्ष के सात माह तक मिलता था। 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रत्येक वर्ष 15 जून से 15 नवंबर के बीच नदी में जल स्तर अधिक होने के चलते आवागमन रोक दिया जाता था। पीपा पुल से आवागमन बाधित होने के समय यात्रियों को नाव की सुविधा प्रदान की जाती है। गत वर्ष नदी में जल स्तर अधिक होने के चलते कम्हरिया घाट पुल निर्माण में कुल 128 पीपे लगाने पड़े। इससे यह प्रदेश का सबसे बड़ा पीपा पुल बन गया था। पिछले वर्षों में जहां 95 से लेकर 100 पीपा में पुल तैयार हो जाता था, वहीं वर्ष 2021 में जब 15 नवंबर के बाद नदी पर पीपा पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो अतिरिक्त पीपा मंगाना पड़ा।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 इसके चलते पुल निर्माण भी निर्धारित समय से काफी बाद शुरू हो सका।इस बीच बुधवार को लोक निर्माण विभाग गोरखपुर ने पीपा पुल से आवागमन को रोकते हुए पीपों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इसके साथ ही अब कम्हरिया घाट का पीपा पुल खत्म हो जाएगा। पीपा पुल के बगल निर्माणाधीन पक्का पुल के जल्द पूरा होने की उम्मीद है। विभाग का दावा है कि इसी माह के अंत तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई माह में आम नागरिकों के लिए पुल से आवागमन शुुरू होने की पूरी संभावना है। जब तक पक्का पुल से आवागमन शुरू नहीं होता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में यात्रियों को नाव की सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel