
छः सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
REPORT BY-ANOOP SINGH छः सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम अवधेश कुमार तिवारी को सौंपा आम जनमानस को राहत दिलाए जाने के संबंध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन महोबा । कांग्रेस ने कोविड-19 के दौरान आम जनमानस को राहत दिलाए जाने के संबंध में शुक्रवार को ज्ञापन
REPORT BY-ANOOP SINGH
छः सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम अवधेश कुमार तिवारी को सौंपा
आम जनमानस को राहत दिलाए जाने के संबंध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
महोबा । कांग्रेस ने कोविड-19 के दौरान आम जनमानस को राहत दिलाए जाने के संबंध में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। आज जिला कांग्रेस कमेटी महोबा ने जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी को सौंपा गया जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान मध्यमवर्गीय लोगों को जनहित में राहत दिए जाने की कांग्रेस पार्टी ने मांग की।
जनहित में राहत दिए जाने की कांग्रेस पार्टी की मांगे
● प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड , सीबीएसई बोर्ड , आईसीएसई बोर्ड के छात्रों की विगत 4 माह की फीस माफ की जाए।
● शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता ,गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार कम से कम 8000 रुपये प्रति माह सहायता प्रदान करे।
● नई साल की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव न किया जाए ।
● बच्चों की ड्रेस बार-बार ना बदली जाए ।
● उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी इस कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के चलते ना के बराबर हो गई अतः उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10000 रुपये महीने के हिसाब से सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान करे ।
● मध्यम वर्ग के वह परिवार जिन्हें ना तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है ना ही सरकार की अन्य पेंशन आदि योजनाओं का लाभ मिला है और उनकी वार्षिक आमदनी 200000 रुपये से कम है ऐसे लोग जिन्होंने मकान वाहन या अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए लोन ले रखा है उनकी 4 महीने की ईएमआई या मनरेगा मजदूरों के मानदेय के बराबर 20000 रुपये तक का लोन माफ किया जाए व उनको इस कोविड-109 महामारी में आई बेकारी से सरकार द्वारा राहत दिलाई जाए ।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी , पूर्व जिलाध्यक्ष महोबा अफाक सरवर , पूर्व महिला जिला अध्यक्ष नफीसा अली ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सईद राइन , नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार धुरिया , नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाल ,नवनियुक्त जिला महासचिव खेमचंद अहिरवार , नवनियुक्त जिला महासचिव राकेश सिंह ,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश शहंशाह अली , नवनियुक्त जिला सचिव राहुल मिश्रा , नवनियुक्त जिला सचिव शैलेंद्र विश्वकर्मा , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चरखारी नंदराम मुखिया ,अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष महोबा हाशिम परवेज खान , नवनियुक्त जिला सचिव प्रभु दयाल अहिरवार , अमर चंद सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List