खबरदार:ये पनियहवा का इंटरस्टेट चौक है हो जाये सावधान!

खबरदार:ये पनियहवा का इंटरस्टेट चौक है हो जाये सावधान!

स्वतंत्र प्रभात शैलेष यदुवंशी की रिपोर्ट-खड्डा, कुशीनगर, उप्र। एन एच 727 पनियहवा- पडरौना मार्ग पर पनियहवा चौराहे के समीप बीच रोड पर ही बना गड्ढा।एनएच 727 बना तालाब,दुर्घटना को दावत देती बीच रोड पर बना गड्ढा,सरकार का सड़कों की गड्ढा मुक्त करने के वादे हुए फेल। ज्ञात हो कि एन एच 727 बी पनियहवा-पडरौना हाइवे

स्वतंत्र प्रभात

शैलेष यदुवंशी की रिपोर्ट-खड्डा, कुशीनगर, उप्र।

एन एच 727 पनियहवा- पडरौना मार्ग पर पनियहवा चौराहे के समीप बीच रोड पर ही बना गड्ढा।
एनएच 727 बना तालाब,दुर्घटना को दावत देती बीच रोड पर बना गड्ढा,सरकार का सड़कों की गड्ढा मुक्त करने के वादे हुए फेल।

ज्ञात हो कि एन एच 727 बी पनियहवा-पडरौना हाइवे के पनियहवा चौराहा से पनियहवा रेलवे ढाला को पार करने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से करीब डेढ किमी ओवर ब्रीज का निर्माण विगत सात वर्षो से कछुआ की गति से चल रहा है। हाईवे सड़क पर पाया पड़ने के कारण ठेकेदार ने पाया के बगल से कामचलाऊ सड़क निर्माण कर ओभर ब्रिज का कार्य शुरु करवाया।     जो महज एक वर्ष में चौथे नम्बर के पाया के समीप मुख्य सड़क पर आठ फुट चौडा व चार फुट गहरा गढ्ढा बन गया जो तालाब का रूप लें लिया है। 

जो बरसात के दिनों में राहगीरों के लिये मुसीबत बन गयी है। चार चक्का वाहनों को पानी भरे गढ्ढा में फस जाने के कारण घण्टों मश्कत करना पड़ता है। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को ओभर ब्रिज के समीप बने इस गड्ढे से निकलने के लिए जान जोखिम डालकर सफर करना होता है।
ग्रामीण कमलेश गुप्ता,बंधन चौहान,नागेंद्र दुबे,मंटू जायसवाल,सुबाष कुशवाहा,अशोक जायसवाल,बैजू,लोचन,राकेश निषाद,अजय,मनोज,रमेश मद्धेशिया आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन कोई न कोई गाड़ी इस गड्ढे में फंस जाती हैं। जिससे घंटो रोड जाम रहता है और हर रोज कोई न कोई राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाता हैं।

ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की है।

खबर यह भी पढ़े….

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel