
खराब सड़के बन रही है दुर्घटना का कारण
On
भीटी, अम्बेडकरनगर खराब सड़के बन रही है दुर्घटना का कारण भीटी विकासखंड के अंतर्गत इस समय बरसात होने के कारण कई सड़कें गड्ढा युक्त होने से जगह जगह पर जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भीटी से महरुआ जाने वाली सड़क कई जगह खराब हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन
भीटी, अम्बेडकरनगर
खराब सड़के बन रही है दुर्घटना का कारण
भीटी विकासखंड के अंतर्गत इस समय बरसात होने के कारण कई सड़कें गड्ढा युक्त होने से जगह जगह पर जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भीटी से महरुआ जाने वाली सड़क कई जगह खराब हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं तथा उसमें पानी भरने के कारण राहगीर आए दिन गिरा करते हैं तथा तमाम दुर्घटनाएं भी हो रही हैं आज अढ़नपुर बाजार में राम नयन तिवारी गड्ढे में
मोटरसाइकिल से गिर करके काफी चोटिल हो गए बाजार वासियों द्वारा तुरंत दौड़कर मौके पर बचाव करके उनको सीएससी पर भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के बाद उनको छुट्टी मिली इसी प्रकार से अढ़नपुर बाजार में थोड़ी सी बरसात होने पर पूरी बाजार टापू बन जाती है और गड्ढा होने से राहगीर आए दिन गिरा करते हैं कई लोगों द्वारा अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को शिकायती पत्र देकर के अवगत कराया गया कि ब्लॉक चौराहे से लेकर की महरुआ बाजार तक सड़कें काफी
खराब हो चुकी है विशेष रूप से अढ़नपुर बाजार में तो लोगों को पैदल चलने के लिए ही विवश होना पड़ रहा है क्योंकि यहां पर सड़कों में पानी और कीचड़ के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण लोगों का चलना भी दूभर हो गया है इसी प्रकार से भीटी से लेकर के हैदरगंज जाने वाले रोड पर पांडे का पुरवा तक पेट्रोल पंप के पास तक भी इस सड़क को इसी मई महीने में बनवाया गया था वह बनवाने के बाद भी सड़क में गड्ढे व कीचड़ हो गए हैं जिससे लोग आए दिन गिरा करते हैं तथा सेनपुर चौराहे से लेकर के मिझौडा तक भी सड़कों में काफी गड्ढे हो
गए हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनता यह शिकायत भी करती है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है इसी प्रकार भी क्षेत्र में काफी सड़कें बदहाल है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं आए दिन गिर करके ही अपनी परेशानी बयां करते हैं फिर भी उनकी बात को कोई सुनने को
तैयार नहीं है क्षेत्र के ग्राम निवासी रमाशंकर विश्वकर्मा राधेश्याम वर्मा रामजी तिवारी ने बताया कि यदि क्षेत्र की सड़कों को ठीक नहीं कराया गया तो इसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर की तत्काल निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत की जाएगी जिससे जनता को राहत मिल सके ।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Mar 2023 08:25:24
पूरे भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बता देंकि इस समय बेमौसम की बरसात...
अंतर्राष्ट्रीय

18 Mar 2023 08:53:21
International: 27 मार्च के लिए फिनिश अनुसमर्थन वोट शेड्यूल करने के लिए साथी होल्डआउट हंगरी द्वारा एक साथ निर्णय का...
Online Channel
भारत
खबरें

Comment List