
जहानपुरा में बारिश से जलभराव, फैला कीचड़
स्वतंत्र प्रभात – लोगों ने धान की फसल लगाकर किया प्रदर्शन– ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप -: पानी की निकासी का भी नही किया गया कोई प्रबन्ध जिससे मार्ग पर रहता है भारी कीचड़ कैराना। गांव जहानपुरा में बारिश केे बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। कई सड़कों पर भारी कीचड़ फैल
स्वतंत्र प्रभात
– लोगों ने धान की फसल लगाकर किया प्रदर्शन
– ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
-: पानी की निकासी का भी नही किया गया कोई प्रबन्ध जिससे मार्ग पर रहता है भारी कीचड़
कैराना। गांव जहानपुरा में बारिश केे बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। कई सड़कों पर भारी कीचड़ फैल गया। इससे परेशान लोगों ने धान की फसल लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। रविवार को क्षेत्र के गांव जहानपुरा में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद गली में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और कीचड़ फैल गया है,

जिस कारण लोगों का अपने आवश्यक कार्यों से भी घर से निकलना दूभर हो गया है। गंदगी पसरे रहने के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने रास्ते में धान की फसल लगा दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं हैं, बल्कि कई बार ग्राम प्रधान से मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ब्लॉक अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया, पर कोई सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो वे लोग आंदोलन करनेे को मजबूर हो जाएंगेे। इस दौरान सलीम , मोबीन, गुलबहार , असगर , शकील आरिफ आदि लोग मौजूद रहें ।
कैराना बीडीओ गोपाल कृष्ण चौधरी से बात करने के लिए कई बार काॅल की गयीं उन्होंने काॅल रिसीव नही की ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List