पीड़िता ने थाने पहुँचकर लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता ने थाने पहुँचकर लगाई न्याय की गुहार

स्वतंत्र प्रभात अंबेडकर नगर भीटी मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवान पट्टी है जहां पर पीड़िता आरती पत्नी सरवन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता के अनुसार उसके पति चार भाई हैं, तीन भाई व सास-ससुर एक साथ रहते हैं और पीड़िता के पति को घर से बाहर निकाल

स्वतंत्र प्रभात


अंबेडकर नगर

भीटी

मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवान पट्टी है जहां पर पीड़िता आरती पत्नी सरवन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता के अनुसार उसके पति चार भाई हैं, तीन भाई व सास-ससुर एक साथ रहते हैं और पीड़िता के पति को घर से बाहर निकाल दिया गया है जिससे उनका पति अलग मकान बनाकर रहते हैं उनके ससुर पति के हिस्से का जमीन नहीं दे रहे और ना ही घर में रहने के लिए हिस्सा दे रहे हैं बल्कि सास ससुर व पीड़िता के देवर अर्जुन व नीरज आए दिन उसे गाली गलौज देते हुए प्रताड़ित करते रहते हैं बार-बार मारने पीटने की धमकी देते रहते हैं ।

उनके पति का हिस्सा नहीं दे रहे हैं पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर जमीन दिलवाने की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel