
नगर अध्यक्ष ने गरीबो मे बांटा कम्बल नगर वासियों ने दिया आशीर्वाद जियो बहन हजारो साल
रामकोला ,कुशीनगर रामकोला कम्बल वितरण के दौरान अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत रमिता देवी ने गरीब असहाय को लगभग 500 कम्बल बाट कर रामकोला नगर में एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसको रामकोला नगर वासियों ने दिल से आशिर्वाद देते हुए कहा है कि बहन जिओ हज़ारो साल। इसी क्रम
रामकोला ,कुशीनगर
रामकोला कम्बल वितरण के दौरान अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत रमिता देवी ने गरीब असहाय को लगभग 500 कम्बल बाट कर रामकोला नगर में एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसको रामकोला नगर वासियों ने दिल से आशिर्वाद देते हुए कहा है कि बहन जिओ हज़ारो साल।
इसी क्रम में बहन रमिता देवी ने कहा है गरीब असहाय का आशिर्वाद रहा तो मैं गरीब की बेटी हूं।गरीब ही मेरी माँ बाप है सरकारी योजनाओं का जो भी लाभ मिलेगा उनको हर हाल में मुझे देना जरूरी है एवं वरिष्ठ लिपिक हरे राम शर्मा ने कहा कि सबसे पहले वरीयता गरीबो को दिया जाएगा। जबकि नगर सभासद बारहो वार्डो के गरीबो को सरकारी लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
इसी क्रम में मौके पर सभासद सभासद, राजेश गोविंद राव, सभासद प्रतिनिदि दशरथ खरवार, जुल्फिकार, श्रीप्रकाश पांडेय सभासद हर्ष कुमार सुरी सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, सभासद प्रतिनिधि प्रीतम, सभासद प्रतिनिधि कन्हिया मोर्या, उदयभान जी, दिलीप वेश्या जी,बड़े बाबू हरेराम शर्मा, इंद्रजीत यादव प्रदीप गुप्ता, विकास चौहान, आमिर इराकी, आशुतोष सिंह, विकाश राव, रामानंद, पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List