
सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क,, शाहाबाद पाली रूपापुर मार्ग
रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर हमेशा जल जमाव रहता है। पानी भरे गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किल है। लोग आने-जाने के दौरान हिचकोले खाने को मजबूर है। पाली (हरदोई)-गाँवों की तरफ जाने सम्पर्क मार्गो की तो बात छोडिए दो नेशनल हाइवो को जोडने बाले रुपापुर शाहाबाद सड़क पर
रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर हमेशा जल जमाव रहता है। पानी भरे गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किल है। लोग आने-जाने के दौरान हिचकोले खाने को मजबूर है।
पाली (हरदोई)-गाँवों की तरफ जाने सम्पर्क मार्गो की तो बात छोडिए दो नेशनल हाइवो को जोडने बाले रुपापुर शाहाबाद सड़क पर बडे बडे गड्डे वर्तमान सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के साथ विभागीय लापरवाही की गवाही दे रहे है
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भले ही विकास की राह मे अपनी अहम भूमिका निभाने सडकों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही हो लेकिन जमीनी हकीकत विभागीय लापरवाही के चलते कुछ और ही बयां कर रही है
हम बात कर रहे हैं भरखनी ब्लॉक की सबसे अहम महत्वपूर्ण रुपापुर शाहाबाद सडक जो दो नेशनल हाइवे को आपस मे जोडती है चंद वर्षों पूर्व तैयार हुईं यह सड़क रुपापुर से रहतौरा व गर्रा नदी के पुल से आगमपुर तक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है मुडेर गाँव और पाली नगर मे शहीद आबिद की मजार के पास रोड पर इतने बडे गड्डे हो गये है की जारा सी बरसात मे यह बीच सङक पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है जिसमे गिरकर राहगीर आये दिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर इस रोड पर सफर करने को मजबूर है और लोक निर्माण विभाग से लेकर इलाके के जन प्रतिनिधि तक इस से पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List