
इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक समेत शिक्षको ने दो दिन का वेतन किया अंशदान
अम्बेडकरनगर। जिस तरीके से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कई देशों में अपना हाथ पांव फैला रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 21 दिन के लिए पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है सब लोग घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं केवल अपने
अम्बेडकरनगर। जिस तरीके से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कई देशों में अपना हाथ पांव फैला रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 21 दिन के लिए पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है सब लोग घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं केवल अपने जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकल पा रहे हैं। पूरा देश इस महामारी के आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उस पर अमल करते हुये। अंबेडकर नगर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक समेत सभी शिक्षकों ने कोरोना
वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना दो दिन का वेतन अंशदान किया है ।वही इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर अखिलेश मिश्र ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने की बात कही। डॉ अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि उनके सभी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना 2 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के रूप में देने का संकल्प लिया है। शिक्षकों के दो दिन का अंशदान का वेतन लगभग 1500000 का होगा। यह धनराशि मार्च के वेतन से कटौती
करके चेक के माध्यम से दिया जाएगा । भारत देश सदियों से अपनी संस्कृति और अनुशासन के लिए विश्व विख्यात है सभी भारत वासियों को इस महामारी से अनुशासित होकर मुकाबला करते हुए देश के सभी नागरिकों को अपने घरों में रहने की अपील किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List