यंहा कागजो में बह रही विकास की गंगा

यंहा कागजो में बह रही विकास की गंगा

मुख्यमंत्री समग्र गाँव खेंवार का हाल आज भी अधूरे पड़े हैं शौचालय फोटो 3 शौचालय का खुला पड़ा ढक्कन अम्बेडकर नगर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना अंतर्गत चयनित कटेहरी विकासखंड के ग्राम सभा खेंवार में विकास कार्य हवा हवाई साबित हो रहे है। कागजो में हुए विकास कार्य धरातल पर दूर है। इस

मुख्यमंत्री समग्र गाँव खेंवार का हाल
आज भी अधूरे पड़े हैं शौचालय


फोटो 3 शौचालय का खुला पड़ा ढक्कन


अम्बेडकर नगर

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना अंतर्गत चयनित कटेहरी विकासखंड के ग्राम सभा खेंवार में विकास कार्य हवा हवाई साबित हो रहे है। कागजो में हुए विकास कार्य धरातल पर दूर है। इस गाँव मे केवल कागज में ही विकास की गंगा बहाई जा रही है। मजे की बात तो यह है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर सरकार का चाबुक चलने के बाद आनन-फानन में ठेकेदारी पद्धति से शौचालय का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन अभी दर्जन भर से ज्यादा गड्ढो के ढक्कन ना मिलने से गड्ढा खुला हुआ है। इससे लोगों को शौच करने के लिए बाहर ही जाना पड़ रहा है।

निर्माण कराए जाने के दौरान खुले गड्ढे के बारे में जब कुछ लोगो ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से शिकायत भी की तो उन्होंने कहा कि टूटे हुए ढक्कन को और जिस गड्ढे पर ढक्कन नहीं है वह भी उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक ढक्कन नहीं पहुंच सका । आखिर सरकार की नीतियों को लेकर ब्लॉक के आला अधिकारी गंभीर होते नही दिख रहे हैं, यह अपने आप में एक अहम सवाल है।

हैरत इस बात की है कि जांच प्रक्रिया में सारे शौचालय पूर्ण रूप से तैयार दिखा दिए गए है। शौचालय निर्माण को लेकर खंड विकास अधिकारी राजमंगल चैधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य का पैसा लाभार्थी के खाते में गया है ढक्कन उसी को ही लगवाना पड़ेगा लेकिन ठेकेदारी पद्धत से यदि निर्माण कार्य करवाया गया है तो जांच कर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel