बे-मौसम बरसात से किसानों की खड़ी फसल को नुकसान

महराजगंज। बीते सोमवार दिन से रुक-रुक कर बारिश होने से ठंडक बढ़ गई है और इस बे मौसम बरसात होने से तिलहन दलहन एवं गेहूं की खड़ी फसल जो हवाओं के थपेड़े से खेतों में गिर गई है उससे भारी नुकसान की संभावना बढ़ती नजर आ रही है। जिससे किसानों के अंदर यह चिंता व्याप्त

महराजगंज। बीते सोमवार दिन से रुक-रुक कर बारिश होने से ठंडक बढ़ गई है और इस बे मौसम बरसात होने से तिलहन दलहन एवं गेहूं की खड़ी फसल जो हवाओं के थपेड़े से खेतों में गिर गई है उससे भारी नुकसान की संभावना बढ़ती नजर आ रही है। जिससे किसानों के अंदर यह चिंता व्याप्त हो रही है कि घर  कि सारी पूजी खेतों मे लग जाने के कारण किसानो का चिंतित होना स्वभाविक है। राधेश्याम दुबे, ओम प्रकाश, रविंद्र सिंह, राकेश चौबे एवं राम प्रकाश सिंह आदि किसानों का कहना है कि इस बरसात से कोई फायदा नहीं है क्योंकि इस बरसात से गेहूं मटर चना सरसों इत्यादि फसलों को अधिक छती हुआ है। अगर इसी तरह और कुछ दिन रहेंगे तो जो बालीयां फुट गई हैं उसमें दाने भी नहीं पड़ेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024