प्रधान के द्वारा बच्चे व औरतो को खाद्य सामग्री वितरित किया
मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहवा के रानीखेड़ा नेवलखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुऐ औरते और बच्चे सामग्री लेने पहुंचे वही मीठा दलिया और नमकीन दलिया व लड्डू प्रीमिक्स वही बच्चे 7 माह के व 3 वर्ष तक मौजूद रहे 56 लाभार्थियों को 168 पैकेट
मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहवा के रानीखेड़ा नेवलखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुऐ औरते और बच्चे सामग्री लेने पहुंचे वही मीठा दलिया और नमकीन दलिया व लड्डू प्रीमिक्स वही बच्चे 7 माह के व 3 वर्ष तक मौजूद रहे 56 लाभार्थियों को 168 पैकेट मीठा दलिया नमकीन दलिया वीनिग फूड और वही 17
महिलाओं को 51 पैकेट नमकीन दलिया और मीठा दलिया व लड्डू वही 24 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र के पढ़ने वाले बच्चों को राशन भी वितरण किया गया 24 किलो दलिया भी दी गयी और ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने सभी से अपील की कोरोना महामारी में आप सभी लोग घर मे रहे और सुराक्षित रहे और लॉक डाउन का पालन करे यदि कोई व्यक्ति बाहर से गाँव में प्रवेश करता है
तो आप लोग उसकी जानकारी तुरन्त दे जिससे कोई गाँव मे दिक्कत ना होने पाए आप सभी लोग सुराक्षित रहे वही राशन वितरित आंगनबाड़ी केंद्र पर उपास्थित रहे लवकुश यादव प्रधानजिला महासचिव प्रधान संगठन लखनऊ सुमन यादव आंगनबाड़ी आदि मौजूद रहे
Comment List