राजनीति
दूधिया की सड़क हादसे में मौत,दूध बेच कर घर वापस आ रहे थे
स्वतंत्र प्रभात
घाटमपुर। घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के रेउना थाना क्षेत्र में बीतीं रात एक सड़क हादसे में दूधिया नरेश यादव 32 वर्ष की मौत हो गई है,,वह लालकी पुरवा गढोला मऊ गांव के निवासी थे, पुलिस के अनुसार नरेश यादव अपनी बाइक से दूध बेच कर घर लौट रहे थे,तभी शाखा जनवारा, गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थीकि नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए,
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़ कर मौके से भाग निकला, स्थानीय लोगों की सूचना पर पीआरवी 112 टीम मौके पर पहुंची,, और घायल को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेश यादव को म्रत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।

Comments