पशु चिकित्सालय रामनगर में आयोजित हुआ विदाई समारोह

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

बस्ती। बस्ती जिले में रामनगर के पशु चिकित्सालय मे जीवन का हर क्षण हमें यादगार पल बनाते हुए जीने का प्रयास करना चाहिए। यह बात डिप्टी सीवीओ भानपुर डॉ बलराम चौरसिया ने पशु औषधिक रामनिवास के सेवानिवृत्त के शुभावसर पर पशु चिकित्सालय रामनगर में आयोजित विदाई समारोह में कहा। स्वस्थ एवं दीर्घजीवी होने की शुभकामना देते हुए डॉ चौरसिया ने कहा कि इंसान दैनिक जीवन में जहां भी रहे और जिससे जो भी काम अपेक्षित हो पूरे मनोयोग से करते रहना चाहिए। डॉ विजय श्रीवास्तव ने कहा कि कमॅ से ही इंसान को मानव समाज में पहिचान मिलती है।
 
ऐसा माना जाता है कि नेचर किसी से खुश होती है तो उसे सेवा का अवसर मिलता है पर अवसर मिलने पर मनोयोग से सेवा न करने पर नेचर दुखी भी होती है। पशुचिकित्साधिकारी पिरैला डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रामनिवास जी चार पशु चिकित्सालय का प्रभार होने के बावजूद पद से संबंधित सभी राजकीय कार्य जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन किए हैं।
 
31/1/26 को इनके रिटायर होने के पश्चात राजकीय पशु चिकित्सालय रामनगर का अतिररिक्त प्रभार श्रीकृष्ण पांडेय पशुधन प्रसार अधिकारी सगरा व दिनेश चंद्र पशुधन प्रसार अधिकारी पिपरा को राजकीय पशु चिकित्सालय पिरैला नरहरिया का दिया गया है। विदाई समारोह में पशुधन प्रसार अधिकारी रामसुभाष चौधरी, च श्रे रामजी, सी एस पांडेय, पैरावेट राम उग्रह, अजीत, अमित, शैलेन्द्र, कुलदीप लाल, राजदीप सहित सभी लोगों ने रिटायर कमीॅ रामनिवास जी को भावभीनी बिदाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें