राजनीति
हत्या करने के प्रयास में काफी समय से फरार चल रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है
प्रयागराज यमुनानगर। तहसील बारा अंतर्गत थाना शंकरगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 29 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 6 बजे बीपीसीएल सोलर पावर प्लांट की बाउंड्री से करीब 100 कदम पहले दोनों युवकों को दबोच लिया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दादू उर्फ धर्मेन्द्र पासी (22वर्ष) तथा अन्तिम पासी (19वर्ष) पुत्रगण छोटेलाल पासी, निवासी मोदीनगर, थाना शंकरगढ़ का है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक थाना शंकरगढ़ पर दर्ज हत्या के प्रयास से संबंधित मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना दिनांक 26 जनवरी 2026 की है।
शाम लगभग 5 बजे मोदीनगर वार्ड नंबर 7 निवासी वंदना पत्नी विकास के घर में विपक्षीगण पुरानी रंजिश को लेकर जबरन घुस आए। आरोप है कि आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए वंदना पर जानलेवा हमला किया और लोहे के तार से उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इस हमले में वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को उपचार के लिए भेजते हुए मुकदमा पंजीकृत किया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़िता से उनका विवाद चला आ रहा था। घटना वाले दिन विवाद बढ़ जाने पर दोनों भाइयों ने आवेश में आकर लोहे के तार से वंदना का गला कस दिया।पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का तार भी बरामद किया है।इस संबंध में एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।

Comments