राजनीति
ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागी युवती ने अपने घरवालों से कहा कि परेशान मत करो, मेरी मर्जी है
बॉयफ्रेंड सूरज पटेल पर कोरांव थाने में केस दर्ज हुआ तो खुशबू ने वीडियो जारी कर सफाई दी
प्रयागराज यमुनानगर (मेजा)। मम्मी-पापा प्लीज, बॉयफ्रेंड के घरवालों को परेशान न कीजिए। इसमें इन लोगों की कोई गलती नहीं है। हम अपनी मर्जी से भागे हैं। मैं आपसे बहुत बार बोली थी कि इनसे शादी करा दीजिए, लेकिन आप लोग धमकी देते रहे कहे कि कोठे पर बेच देंगे, पानीपत भेज देंगे। मुझे मारते भी थेये बातें प्रयागराज की रहने वाली खुशबू सिंह ने कही। बॉयफ्रेंड सूरज पटेल पर कोरांव थाने में केस दर्ज हुआ तो खुशबू ने वीडियो जारी कर सफाई दी।
उसने अपनी मर्जी से घर से भागने की बात कहीं है।बता दें,24 जनवरी की रात खुशबू और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर परिवार वालों को मारने की साजिश रची। खुशबू ने प्रेमी से नशीला पदार्थ मंगाया, और रात के खाने में मिला दिया। जब पूरा परिवार बेहोश हो गया, तो वह प्रेमी के साथ घर से भाग गई।करीब 20 दिन पहले कंचन,सूरज से बात करते हुए पकड़ी गई तो परिवार वालों ने मोबाइल छीन लिया था और उसकी पिटाई कर दी थी।इसके बाद कंचन और सूरज ने बगावत करने का फैसला कर लिया।
उन्होंने घर से भागने की योजना बनाई। सूरज ने चुपके से खुशबू को नया मोबाइल दिला दिया। दोनों चोरी छिपे बात करने लगे।योजना के तहत खुशबू ने प्रेमी सूरज से नशीला पदार्थ मंगाकर रख लिया। रात का खाना उसने बनाया और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। पिता जितेंद्र कुमार, मां पुष्पा देवी, भाई सचिन और दादी तेतरा देवी नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खाकर बेहोश हो गईं।इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे खुशबू बॉयफ्रेंड सूरज के साथ घर से भाग गई। भोर में 4 बजे के करीब पिता को होश आ गया। उन्होंने पूरे घर को बेहोश पाया तो पड़ोसियों को जगा

Comments