राजनीति
विकास कार्यों में अनियमितताएं मिली डीएम के निर्देश पर जांच
ग्राम प्रधान- सचिव पर लगे गंभीर आरोप
सीतापुर। जनपद सीतापुर के ब्लॉक मिश्रिख क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहाड़ खेड़ा में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत निवासी आलोक सिंह द्वारा 12 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ लोहाड़ खेड़ा गांव पहुंचे और स्थलीय जांच की। जांच के दौरान ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थिति बेहद जर्जर पाई गई। सचिवालय में न तो बिजली की व्यवस्था थी और न ही आवश्यक अभिलेख व्यवस्थित रूप से उपलब्ध मिले, जिससे कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए इसके बाद गुरुवार 28 जनवरी 2026 को आलोक सिंह ने आईजी आरएस के माध्यम से पुनः जिलाधिकारी को शिकायत भेजते हुए आरोप लगाया कि जांच के दौरान होम पाइप प्रोजेक्ट में भारी गड़बड़ी सामने आई है करीब 98 हजार रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 80 पाइप दिखाए गए थे जबकि मौके पर केवल 20 पाइप ही पाए गए, वह भी अलग-अलग मजरों में दिखाए गए है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पंचायत क्षेत्र के किसी भी गांव में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं, जबकि उनके भुगतान की फाइलें पूरी दर्शाई गई हैं। नालियां, खड़ंजा और आर सीसी निर्माण के नाम पर भुगतान निकाल लिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर गांवों में गंदगी, दलदल और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आलोक सिंह का आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने आपसी मिली भगत से अपने परिजनों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। गांव की करीब 90 प्रतिशत आबादी शौचालय योजना से वंचित है, जिससे ओडीएफ मिशन की पोल खुलती नजर आ रही है इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। अब ग्रामीण निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं!!

Comments