गोला तहसील में एक बार फिर सरकारी तंत्र की शर्मनाक तस्वीर

ग्राम हरदुआ निवासी महिला लक्ष्मी से घरौनी बनाने के नाम पर 30000 रिश्वत लेने के आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में कानूनगो और नायब तहसीलदार ने लगाई फर्जी रिपोर्ट

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला में सरकारी तंत्र की शर्मनाक तस्वीर एक बार फिर प्रकाश में आई है ।बताते चलें ग्राम हरदुआ निवासी महिला लक्ष्मी देवी का आरोप है कि घरौनी बनाने के लिए लेखपाल जेपी वर्मा द्वारा पीड़िता से ₹30000 ले लिए गए पैसा लेने के बाद आज तक ना तो उसकी घरौनी बनी और ना ही पैसे ही लौटाए गए।
 
मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर जांच को गए कानूनगो और नायब तहसीलदार द्वारा खुले आम धमकाया गया और शिकायत निस्तारण मनमाने तरीके से कर शासन प्रशासन को भी गुमराह कर दिया गया ।सीधे कहा जा रहा है कि ₹5000 में नायब तहसीलदार रिपोर्ट लगा देंगे यह तहसील गोला का पहला मामला नहीं है ऐसे रंगबाज लेखपाल पहले भी कई बार निलंबित हो चुके हैं।
 
फिर भी इनका भ्रष्टाचार और दबंगई जारी है। सवाल यह है कि योगी सरकार में भी अगर पीड़ित को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ा तो दोषियों पर शिकंजा कब और कौन कसेगा ?पीड़िता ने सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे भ्रष्ट और धमकी देने वाले लेखपाल और फर्जी जांच रिपोर्ट लगाने वाले कानूनगो  ,नायब तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।ताकि आम आदमी का प्रशासन पर भरोसा कायम रह सके ।और योगी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लाई गई जीरो ट्रैवल्स नीति जमीन पर दिखनी चाहिए।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें