राजनीति
स्कॉर्पियो को पास देने में नहर में पलटी माल लदी मैजिक
चालक बाल-बाल बचा स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार, बड़ा हादसा टला
ग़ोला -गोरखपुर: गोला उपनगर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सरयू नहर की मुख्य शाखा के किनारे बनी पटरी सड़क पर चल रही पानी का पाउच लदी एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसा स्कॉर्पियो गाड़ी को पास देने के दौरान हुआ। गनीमत रही कि मैजिक चालक किसी तरह जान बचाने में सफल रहा, जबकि वाहन में लदा सारा पानी का पाउच नहर में समा गया।
घटना गोला उपनगर के वार्ड नंबर दस की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मैजिक वाहन गोला तहसील मुख्यालय की ओर से नहर की पटरी पर बनी पिच सड़क से होते हुए गोला-कौड़ीराम मार्ग पर बने पुल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी सामने से आ गई। संकरी सड़क होने के कारण दोनों वाहनों के बीच पास लेने की स्थिति बनी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज गति से वाहन निकालने का प्रयास किया। उसे पास देने के चक्कर में मैजिक चालक ने जैसे ही साइड लिया, संतुलन बिगड़ गया और भारी माल से लदी मैजिक सीधे नहर में जा पलटी। पलटते ही वाहन के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए और पानी का तेज बहाव शुरू हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत मदद के लिए दौड़े। इसी बीच स्कॉर्पियो चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते चालक बाहर न निकल पाता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Comments