राजनीति
पडरौना : एसएआर अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण
विनय जायसवाल दिये पारदर्शिता के निर्देश
कुशीनगर। नगरपालिका परिषद् पडरौना कार्यालय में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा एस.ए.आर. (विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण) अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यों का पुनः स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की।
श्री जायसवाल ने बताया कि एस.ए.आर. अभियान का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार करना तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों का नियमानुसार विलोपन करना है, जिससे एक शुद्ध, अद्यतन एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से सुना जाए तथा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
Read More मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिननगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नाम जोड़ने, संशोधन, पता परिवर्तन अथवा अन्य किसी त्रुटि के समाधान हेतु समय रहते अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगरपालिका परिषद् कार्यालय अथवा संबंधित बीएलओ से संपर्क अवश्य करें। समय पर किए गए सुधार से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बन सकेगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, महेंद्र चौधरी, अजय शर्मा, विपिन जायसवाल, आनंद रावत, अभिषेक चौधरी, राधाकृष्ण सोनी सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments