सोनभद्र मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, केकराही करमा बूथ का किया औचक निरीक्षण

विशेष अभियान 31 जनवरी को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में दर्ज कराये अपना नाम-जिला निर्वाचन अधिकारी

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

लोकतंत्र की मजबूती के लिए कड़े निर्देश जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह ने शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही करमा बूथ का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से फार्म-6 (नए मतदाता पंजीकरण) की प्रक्रिया में पाई गई कमियों पर नाराजगी जताई और संबंधित बी.एल.ओ. (BLO) व सुपरवाइजरों को सख्त हिदायत दी।

IMG-20260130-WA0100

कुशीनगर : गंडक मार्ग जटहां–शास्त्रीनगर 8 किमी बनाम 20 किमी का खेल! Read More कुशीनगर : गंडक मार्ग जटहां–शास्त्रीनगर 8 किमी बनाम 20 किमी का खेल!

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि कुछ बूथों पर फार्म-6 के साथ अनिवार्य घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) नहीं लिया जा रहा है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने निर्देशित किया। प्रत्येक फार्म-6 के साथ अनुलग्नक-4 और घोषणा पत्र लेना सुनिश्चित करें। मतदाता से पते का प्रमाण, फोटो और मोबाइल नंबर युक्त दस्तावेज निश्चित रूप से प्राप्त किए जाएं। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बी.एल.ओ. के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था Read More पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कल, 31 जनवरी 2026 को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी केंद्रों पर बी.एल.ओ. सुबह से उपस्थित रहेंगे। जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज करवाएं।

धूमनगंज थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक शमशाद की हत्या Read More धूमनगंज थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक शमशाद की हत्या

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध और त्रुटिरहित ढंग से किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और फॉर्म भरवाने के लिए अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया। नया नाम जोड़ने के लिए अनिवार्य घोषणा पत्र आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र फोटो एवं मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य है।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें