मतदाता सूची में सुधार के लिये 31 जनवरी को विशेष अभियान, बीएलओ बूथ पर रहेंगे उपलब्ध

31 जनवरी को नये मतदाता बनने और संशोधन के लिये मौका

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है। विशेष अभियान तिथि में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा अपने मतदेय स्थल पर निर्धारित समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 04ः30 बजे तक के मध्य आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़ी जाएगी तथा दावे-आपत्ति प्रपत्र-6, 7 व 8 पर घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) के साथ ली जाएगी।
 
विशेष अभियान तिथि में गणना अवधि के दौरान अनुपस्थित स्थानांतरिक मृतक डुल्लीकेट (एएसडी) श्रेणी में मार्क किए गए निर्वाचको की सूची उपलब्ध रहेगी तथा पढ़ी जायेगी। विशेष अभियान तिथि में पर्याप्त प्रपत्र 6, 7 व 8 तथा घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध रहेंगें।सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ और राजनैतिक दलों के बीएलए उपस्थित रहेगें।
 
मतदाता टोल-फी नम्बर 1950 (एसटीडी कोड-05342)/लैण्डलाइन नम्बर 05342-297845 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है। सुपरवाइजर्स निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें। पूर्वान्ह 10 बजे तक स्कूल विद्यालयों पंचायत भवन आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें