महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश सिर कूंचा, शरीर पर चोटों के कई निशान

फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड ने जुटाए अहम सबूत

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार भोर उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक पुल के पास करीब 35 वर्षीय महिला की नग्न लाश मिलने की सूचना मिली। राहगीरों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
 
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पहचान छिपाने की नीयत से महिला का सिर ईंट से कूंच दिया गया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह अंदेशा और मजबूत हो गया है कि हत्या से पहले या बाद में महिला के साथ क्रूरता की गई। शव मिलने की सूचना पर एसएसपी राज करन नय्यर स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की।
 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी राज करन नय्यर ने बताया कि फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान कराने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। साथ ही हत्या के कारणों और आरोपियों तक पहुंचने के लिए कई पहलुओं पर जांच चल रही है।
 
घटनास्थल से डॉग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया। डॉग स्क्वायड शव मिलने की जगह से पुल की ओर चढ़ते हुए बैरघट्टा गांव तक गया, लेकिन करीब 200 मीटर आगे जाकर वापस लौट आया। इससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है। मौके पर महिला के शव को कुछ दूरी तक घसीटने के भी निशान मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि लाश को योजनाबद्ध तरीके से फेंका गया।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। बरघट्टा गांव से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर संतकबीरनगर जिले की सीमा शुरू हो जाती है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी दूसरे जिले में कर शव गोरखपुर में लाकर फेंका गया हो।
 
एसएसपी ने मामले के त्वरित खुलासे के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की हैं। एक टीम मृतका की पहचान कराने में जुटी है, जबकि दूसरी टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्ध वाहनों या व्यक्तियों की पहचान की जा सके।
 
पुलिस का दावा है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम वारदात से सहमे हुए हैं।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें