कुशीनगर : जटहां में भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर भुगतान नोटिस बाटी गई

देवरिया में 15 फरवरी को होगी धनराशि वितरण

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कुशीनगर। जनपद के छितौनी– तमकुही रोड नई रेलवे लाइन निर्माण परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के बदले किसानों को प्रतिकर (मुआवजा) भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं सक्षम प्राधिकारी कुशीनगर द्वारा प्रभावित खातेदारों के लिए प्रतिकर भुगतान नोटिस जारी किया गया है। आज कार्यालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कुशीनगर/देवरिया उप भूमि अध्याप्ति सहायक बाबू सत्यम यादव, सुधीर यादव द्वारा जटहां और एकवनही में शनिवार को प्रभावित सैकड़ो किसानों को नोटिस बाटी गई। 

नोटिस के अनुसार तहसील-पडरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जटहां जंगल की भूमि रेलवे परियोजना हेतु अधिग्रहित की गई है। भूमि अधिग्रहण का निर्णय सक्षम प्राधिकारी द्वारा 30 नवंबर 2025 को पारित किया गया था।

प्रशासन ने संबंधित खातेदारों को निर्देशित किया है कि वे 15 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तहसील-पडरौना स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रतिकर की धनराशि प्राप्त करें। निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने की स्थिति में मुआवजे की राशि राजकोष में जमा कर दी जाएगी।

प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की प्रति, फोटो पहचान पत्र, फोटो व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

दबंगई की हद! विरोध के बावजूद कूड़ाघर के किनारे राशन दुकान, बिराहिमपुर में उबाल Read More दबंगई की हद! विरोध के बावजूद कूड़ाघर के किनारे राशन दुकान, बिराहिमपुर में उबाल

प्रशासन का कहना है कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके और परियोजना में कोई बाधा न आए।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन Read More राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें