प्रदेश को विकसित करना है तो नारी को सशक्त बनाना होगा - प्रभारी निरीक्षक

महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर, दिया विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता

बीजपुर / सोनभद्र -

डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति, पांचवां चरण, 'सशक्त नारी- समृद्ध प्रदेश' के तहत विद्यार्थियों को बीजपुर थाना प्रभारी के द्वारा विशेष जानकारी दी गई। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स तन्वी तिवारी, खुशबू , खुशी एवं अंजली सिंह ने बीजपुर थाना से पधारे सभी अतिथियों को सलामी दी। तत्पश्चात डीएवी परिवार की ओर से डाॅ० आर के झा ने थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं उपनिरीक्षक कमलाकांत पांडे को विद्यालय के प्रार्थना सभागार में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

IMG-20260129-WA0041

अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार Read More अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार

तदुपरांत खेल शिक्षक मनोज पांडे के निर्देशन में विद्यार्थियों ने स्काउट ताली बजाकर सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उसके बाद कक्षा दसवीं की छात्रा शैलजा यादव एवं कक्षा छठी की छात्रा प्रकृति श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। खेल शिक्षक मनोज पांडे ने अपनी स्वरचित गीत 'बेटियां तो महान होती है' गाकर सभी के अंतर्मन को छू लिया।

उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी Read More उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

संगीत शिक्षिका आकृति पांडे के निर्देशन में कक्षा पांचवीं की छात्राएं कशफ इकबाल , कशिश उपाध्याय, त्रिशा, सृष्टि, अदिति, अध्येता, पूर्णिमा एवं अंश सिंह ने महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं की छात्रा अल्फिया अज़ीज़ ने नारी का सम्मान करो, मत उसका अपमान करो कविता सुनाकर महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में विशेष संदेश देने का काम किया।

न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले Read More न्यायाधीश के निरीक्षण में विचाराधीन बंदियों की संख्या 635 एवं सिद्ध दोष कैदी 138 मिले

संगीत शिक्षिका आकृति पांडे ने अपनी मधुर आवाज में महिलाओं पर केंद्रित गीत गाया। तबला पर कक्षा तीन का छात्र वैभव विश्वकर्मा ने संगत किया। इसके बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने ओजस्वी उद्बोधन के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वाबलंबन पर विशेष बल दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को सभी सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ हीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पम्पलेट विद्यार्थियों में वितरित करवाया। उन्होंने बालकों को अनुशासित रहने तथा शिक्षकों एवं माता पिता के निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकसित करना है तो महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक कमलाकांत पांडे, हेड कांस्टेबल बिपिन यादव, भानुप्रताप यादव, कांस्टेबल हरिश्चंद्र, महिला कांस्टेबल निहारिका पांडे, प्रियंका तथा समाज सेवी अनिल त्रिपाठी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलजा यादव ने किया। विद्यालय की ओर से डाॅ० आर के झा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में रंजना सिंह, समता सिंह, शगुफ्ता शबनम, अरूण कुमार सिंह, अलीशा सिंह, हरिश्चंद्र वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें