गणतंत्र दिवस के अवसर पर उड़ी डीएम के आदेश की धज्जियां, बागेसोती राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में नहीं हुआ ध्वजारोहण
प्रदर्शनकारियों ने किया देशद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत बागेसोती में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बागेसोती का ध्वजारोहण न करने का मामला सामने आया है जहाँ एक तरफ समूचा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है वहीं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बागेसोती में संबंधित चिकित्साधिकारी द्वारा डीएम के आदेशों को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी जोखन प्रसाद व अमरकेश यादव ने प्रदर्शन कर कहा कि जहाँ समूचा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है पर यहाँ पर महीनों से चिकित्साधिकारी गायब हैं और आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी गायब रहे।जिसके क्रम में उक्त चिकित्सालय पर ध्वजारोहण नहीं हो सका जो देश का अपमान है ।आगे प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित के खिलाफ राष्ट्र का अपमान करने के आरोप में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
जबकि जिलाधिकारी ने 25 जनवरी 26 को अवगत कराया था कि समस्त ग्राम प्रधान बैठक कर राजकीय भवनों पर 25 व 26 जनवरी की रात्रि तक प्रकाश की व्यवस्था व सरकारी भवनों पर 8.30 बजे राष्ट्रध्वज फहराने का निर्देश दिया था लेकिन न तो वहाँ लाईटिंग की व्यवस्था थी और न ध्वजारोहण हुआ बल्कि हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर ताला लटका था।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी बागेसोती से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु संपर्क नहीं हो सका, वहीं फार्मासिस्ट मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल मैं छुट्टी पर हूँ इसके बारे में चिकित्साधिकारी रेणु सिंह ही कुछ बता पाएंगी। इस बावत प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र पंकज राय से सेल फोन पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मेरे अधिकार में नहीं है। सबसे बड़ा सवाल है कि राष्ट्रीय पर्व पर भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा शासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई और राष्ट्रीय त्यौहार का अपमान किया गया। अब देखना होगा कि शासन द्वारा उक्त प्रकरण पर कौन सी कार्यवाही होती है।

Comments