मेरा युवा भारत द्वारा गणतन्त्र दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

नये मतदाता बने 51 युवाओं का सम्मान 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मेरा युवा भारत विभाग के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने मतदाता जागरूकता पैदल यात्रा रैली का आई टीआई से झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली आई टीआई से प्रारंभ होकर विकास भवन तक गई जहां से वापस आकर आईटीआई में सभा की गई। उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा अपने सम्बोधन में युवाओं का आवाहन किया कि वे आगामी  निर्वाचनों में अपने मताधिकार कर जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें, जिससे देश का लोकतन्त्र और मजबूत हो।
 
इस अवसर पर उन्होंने नये मतदाता बने 51 युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकर विनय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह,आईटीआई के प्रशिक्षक मंजीत सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण पटेल तथा मेरा युवा भारत के वालंटियर एवं आईटीआई संस्थान के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें