जिला खनिज निधि न्यास के सामूहिक सामाजिक दायित्व योजना अंतर्गत सड़क निर्माण

समय सीमा के अंदर इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण- जिलाधिकारी

SWATANTRA PRABHAT SONBHARA  Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

  जिलाधिकारी बी०एन० सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर के सोन सुषमा पार्क से भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम वीवीपैट गोदाम तक 160 मीटर लंबी एवं 5.5 मीटर चौड़ी 08 इंच मोटी आर0सी0सी0 पैनलयुक्त ब्लॉक रोड का निर्माण कराया गया है।जिसके दोनों तरफ औसत 5 मीटर इंटरलाकिग का कार्य कराया गया है। उक्त आरसीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग एवं गोदाम के चारों तरफ बेस तथा इंटरलॉकिंग का कार्य 18 लाख 79 हजार रुपया अंतर्गत कराया गया है।

IMG-20260126-WA0118

बलरामपुर में अधिवक्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन:किया पैदल मार्च, आंदोलन तेज करने की चेतावनी Read More बलरामपुर में अधिवक्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन:किया पैदल मार्च, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

उक्त पैनल ब्लॉक वाइज सड़क का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर एक माह में पूर्ण कराया गया है।उक्त रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था डूडा द्वारा निर्मित कराते हुए आज दिनांक 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को लोकार्पित कराया गया है।गया है। उक्त सड़क का निर्माण जिला खनिज निधि न्यास के सामूहिक सामाजिक दायित्व(सी०एस०आर०)योजना अंतर्गत वित्त पोषित की गई है। सोन सुषमा पार्क से एवं गोदाम तक जाने के लिए अस्थाई सड़क थी। जिसमें निर्वाचन संबंधी कार्यों एवं गोदाम तक आने-जाने के लिए सुलभ आवागमन में रुकावटें थी। जिसको दूर करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है।

वार्षिक विज्ञान मेले का भव्य आयोजन, छात्राओं ने प्रदर्शित की वैज्ञानिक प्रतिभा Read More वार्षिक विज्ञान मेले का भव्य आयोजन, छात्राओं ने प्रदर्शित की वैज्ञानिक प्रतिभा

इस अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह सहित एडीएम एफआर वागीश शुक्ला,एडीएम न्यायिक रमेश चंद्र, एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा,अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह,अवर अभियंता डूडा जितेन्द्र कुमार तिवारी एवं डूडा विभाग के कर्मचारी गण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अदालत का फैसला पॉक्सो एक्ट में दोषी जलील मोहम्मद को कठोर आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रूपये अर्थदंड, न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद Read More अदालत का फैसला पॉक्सो एक्ट में दोषी जलील मोहम्मद को कठोर आजीवन कारावास की सजा,एक लाख रूपये अर्थदंड, न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद