New Highway: यूपी में बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट

SWATANTRA PRABHAT Picture
Published On

New Highway: यूपी में अलीगढ़, हाथरस और संभल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हाथरस से सासनी होते हुए संभल तक नए स्टेट हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्तावित हाईवे की कुल लंबाई 81.41 किलोमीटर होगी, जिससे तीनों जिलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुगम सफर का लाभ मिलेगा।

तीन जिलों में बंटेगा हाईवे का रूट

प्रस्तावित स्टेट हाईवे का सबसे बड़ा हिस्सा अलीगढ़ जिले में पड़ेगा, जहां करीब 53 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। वहीं हाथरस जिले में लगभग 14 किलोमीटर और संभल जिले में करीब 15 किलोमीटर हाईवे का निर्माण प्रस्तावित है। पीडब्ल्यूडी ने इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया है और अब शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

दोगुनी चौड़ी होगी सड़क

नए स्टेट हाईवे के निर्माण के तहत मौजूदा संकरी सड़कों को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में जहां सड़क की चौड़ाई करीब 5 मीटर है, उसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। यह हाईवे आगे चलकर नेशनल हाईवे-509 (आगरा–मुरादाबाद मार्ग) से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय और अंतरजिला यातायात को नई गति मिलेगी।

सफर के साथ व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा

हाईवे के निर्माण से हाथरस, सासनी, आगरा और अलीगढ़ से संभल जाने वाले यात्रियों को अलीगढ़ शहर के जाम से राहत मिलेगी। इससे न सिर्फ यात्रा आसान और आरामदायक होगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और परिवहन गतिविधियों को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलने की उम्मीद है।

जनपद में 92.58 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण, शेष राशनकार्ड लाभार्थी जल्द करायें ई-केवाईसी Read More जनपद में 92.58 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण, शेष राशनकार्ड लाभार्थी जल्द करायें ई-केवाईसी

आधे समय में तय होगा सफर

जानकारों के अनुसार, फिलहाल हाथरस से संभल पहुंचने में 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है। नया स्टेट हाईवे बनने के बाद यह दूरी करीब सवा घंटे में पूरी की जा सकेगी। भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इस मार्ग को नेशनल हाईवे में तब्दील किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

आठवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी  Read More आठवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी 

About The Author