झटका मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Sultanpur Swatantra Prabhat Picture
Published On

 

लंभुआ (सुल्तानपुर)। शनिवार को फिर एक बुजुर्ग झटका मशीन की चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से जख्मी बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

           लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा (ढेलहा) निवासी मोहम्मद जब्बार (60) शनिवार IMG-20260124-WA0065को दिन में खेत की तरफ गए हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक वे खेत में लगे झटका मशीन की करंट की चपेट में आ गए और खेत के किनारे गिर पड़े। घर से करीब 150 मीटर दूर स्थित खेत मे गिरे बुजुर्ग को ग्रामीणों ने देखा तो परिजन को सूचना दी। परिजन उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाए। जहां पर चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। 

             प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

सन्यास या साम्राज्य? 50 करोड़ का आश्रम, करोड़ों की कारें और योगी से नजदीकी कौन हैं सतुआ बाबा उर्फ संतोष तिवारी? Read More सन्यास या साम्राज्य? 50 करोड़ का आश्रम, करोड़ों की कारें और योगी से नजदीकी कौन हैं सतुआ बाबा उर्फ संतोष तिवारी?

About The Author