खनन माफियाओं द्वारा सड़क पर गिराई गई मिट्टी से सड़कों पर निकलना हुआ दूबर 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

बरेली /डडिया सफदर अली से नकटी नारायणपुर जाने वाली सड़क मार्ग पर ईंट भट्ठों से मिट्टी भरकर गुजरने वाली ट्रॉलियों एवं खनन माफियाओं से गिरी मिट्टी के कारण सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है। शनिवार रात हुई बारिश के बाद यह स्थिति और गंभीर हो गई, जिससे इस रास्ते से गुजरना से निकलना भारी मुश्किल हो गया है।
 
ग्रामीणों के अनुसार, ईंट भट्ठों से मिट्टी भरकर ले जाने वाली ट्रॉलियां तेज रफ्तार से गुजरती हैं, जिससे मिट्टी सड़क पर गिर जाती है। हल्की बारिश होने पर यह मिट्टी दलदल में बदल जाती है, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है।
 
इस फिसलन भरी सड़क से बाइक सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और साइकिल से स्कूल जाने वाले छात्रों के चोटिल होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है यह हाल किसी एक सड़क का नहीं बल्कि प्रत्येक सड़क पर यही नजारा देखने को मिला जिसके तहत लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
 
गांव के जितेंद्र, जयपाल, हरीश गंगवार और तुलाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने और बेखौफ ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद हैं।

About The Author