मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 132 जोड़े बने जीवनसाथी माया होटल में भव्य आयोजन
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 132 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम माया होटल में भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर–वधू, उनके परिजन एवं आमजन उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर एवं हरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखद, समृद्ध एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा भोजन, पंडाल, सुरक्षा, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराया गया, जिससे किसी भी वर–वधू अथवा उनके परिजनों को असुविधा न हो।
योजना बनी गरीब परिवारों का सहारा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु शासन द्वारा प्रति जोड़ा कुल एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से, 25 हजार रुपये उपहार एवं विवाह सामग्री हेतु तथा 15 हजार रुपये विवाह आयोजन व व्यवस्थाओं पर व्यय किए जाते हैं।यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संबल बनते हुए बेटियों के सम्मानजनक विवाह को सुनिश्चित कर रही है और सामाजिक समानता की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में सामने आई है।
