मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत मिला ट्रैक्टर
घाटमपुर। घाटमपुर मंडी समिति ने प्रगति शील किसान को किया ट्रैक्टर प्रदान,, आपको बताते चलें कि घाटमपुर की कृषि उत्पादन मंडी समिति बरीपाल में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान ग्राम कल्याण पुर मजरा इटर्रा के प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश सचान को एक ट्रैक्टर प्रदान किया गया है, मंडी सचिव अरूण कुमार सविता ने बताया कि यह पहल किसानों को मनोबल बढ़ाने और आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से खेती को अधिक सुलभ सुलभ लाभप्रद बनानें में सहायक होंगी उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की यह योजना किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, मंडी समिति के सचिव अरूण कुमार सविता, और सभी कर्मचारियों ने ओमप्रकाश सचान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
