पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर प्रदेश दिवस और नेताजी की जयंती पर अनुशासन व राष्ट्र सुरक्षा का दिया गया संदेश
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मार्क ड्रिल' का भव्य आयोजन किया गया। इस ड्रिल के माध्यम से जहाँ एक ओर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियों को धार दी, वहीं दूसरी ओर आम जनता को राष्ट्र सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

सुरक्षा का रिहर्सल और अनुशासन का पाठ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का रिहर्सल करना था। जिलाधिकारी बी. एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई ।इस ड्रिल में दिखाया गया कि विषम परिस्थितियों में किस प्रकार अनुशासन और त्वरित तालमेल के साथ नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह समारोह के दौरान जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होती है, बल्कि आम नागरिकों में भी जिम्मेदारी का भाव जागता है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने ड्रिल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व पर प्रकाश डाला।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) , वागीश कुमार शुक्ला अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जनपद के पुलिस कार्मिक, आपदा मित्र और सिविल डिफेंस के छात्रों और आपदा मित्रों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। ड्रिल के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र सेवा और अनुशासन की शपथ दिलाई गई।

Comment List