महाराजगंज : जे एच बी सुगर मिल के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
एक दर्जन अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी , सैकड़ों की भीड़
मिल मालिक की गुंडागर्दी नहीं चलेगी -प्रदर्शनकारी
महराजगंज ब्यूरो। पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन गोरखपुर शाखा जेएचबी शुगर मिल गड़ौरा बाजार ठूठीबारी के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा के द्वारा आह्वान पर जे एच बी शुगर मिल के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को प्रदर्शन करते हुए मिल मालिक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी किया गया। सुरक्षा के को देखते हुए पुलिसकर्मी मौजूद दिखे । आंदोलनकारी के द्वारा जारी लेटर पैड में अपनी 10 मांगों में बताया गया है कि समय से वेतन, जिन्हें ड्यूटी से हटाया गया वापस बुलाने, 2016 से बोनस रोका गया है उसको वापस दिलाने हैं, जो स्टैंडिंग आर्डर रुका हुआ है उसको पालन करने, मृतक कर्मचारियों के आश्रित को ग्रेच्युटी भुगतान के लिए, सेवानिवृत कर्मचारी और रिटायर किए गए कर्मचारियों का ग्रेच्युटी भुगतान के लिए, ओवरटाइम किए गए वर्कर द्वारा तत्काल भुगतान के लिए, 4 साल से पेंडिंग पड़े कर्मचारियों के तनख्वाह भुगतान और वेतन बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर के आंदोलन किया गया। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को आंदोलनकारी के द्वारा पहले ही लिखित सूचना दी गई थी । जिसके बाद शनिवार को सैकड़ो की भीड़ के द्वारा जेएचबी शुगर मिल के गेट पर उग्र आंदोलन किया गया । सूचना लिखे जाने तक आंदोलनकारी नारीबाजी करते दिखे । और जिम्मेदार मिल मालिक और अधिकारियों को मौके पर बुलाने को मांग पर अड़े रहे।

Comment List