फरार अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही, गांव में मुनादी

फरार अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही, गांव में मुनादी

प्रतापगढ़। थाना कंधई क्षेत्र में हत्या के प्रयास, गंभीर मारपीट एवं दंगा से जुड़े मामले में नामजद व फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र मुस्ताक एवं जावेद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम पुरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ लंबे समय से फरार चल रहे थे।
 
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ द्वारा अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था। आदेश के अनुपालन में अभियुक्तों के आवास एवं सार्वजनिक स्थानों पर 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा चस्पा की गई। साथ ही गांव में घूम-घूम कर मुनादी/डुगडुगी के माध्यम से यह सार्वजनिक सूचना दी गई कि अभियुक्त निर्धारित समय-सीमा के भीतर  न्यायालय के समक्ष हाजिर होना सुनिश्चित करें।
 
यह संपूर्ण कार्रवाई निरीक्षक मनोज कुमार, विवेचक थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक प्रकाश राय, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक शुभम सिंह, मुख्य कांस्टेबल मुकेश त्रिपाठी तथा कांस्टेबल सर्वेश राजपूत थाना पट्टी मौजूद रहे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल बनी हुई है और फरार अभियुक्तों पर दबाव बढ़ गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel