शहीद पार्क में शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
ज्ञानपुर। नगर स्थित शहीद पार्क में मंगलवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा बर्फानी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की शुरुआत पार्क परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए की।
इसके उपरांत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्म मोदनवाल ने महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने अडिग सिद्धांतों, आत्मसम्मान और पराक्रम के बल पर शत्रुओं को परास्त किया और जीवन भर कभी भी हार स्वीकार नहीं की।
उन्होंने युवाओं से महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने महाराणा प्रताप द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विशाल सिंह, राकेश देववंशी, महेंद्र मिस्त्री, सचिन पटवा, रमेश भंडारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
