Haryana: हरियाणा में 25 फरवरी से 10वीं–12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव

Haryana: हरियाणा में 25 फरवरी से 10वीं–12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं को लेकर इस बार बोर्ड ने कई अहम बदलाव किए हैं, ताकि विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिले और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने इन बदलावों की जानकारी साझा की है।

परीक्षा केंद्र होंगे घर के नजदीक

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र तय करते समय विशेष ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। निर्णय लिया गया है कि परीक्षा केंद्र छात्र के स्कूल या गांव से अधिकतम एक से दो किलोमीटर की दूरी पर ही होगा। इससे छात्रों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।

आंसर शीट पर लगेगा क्यूआर कोड

परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। यह क्यूआर कोड डायनामिक होगा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या छेड़छाड़ को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही प्रश्न पत्रों में पहले की तरह अल्फा-न्यूमेरिक कोड भी जारी रहेगा।

एक साल में 56 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बढ़े

इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। वर्ष 2025 की तुलना में 2026 में कुल 56 हजार 468 विद्यार्थी अधिक परीक्षा देंगे।

स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज के युवाओं के लिए मार्ग दर्शक है : बीडीओ Read More स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज के युवाओं के लिए मार्ग दर्शक है : बीडीओ

पिछले साल 10वीं में 2 लाख 71 हजार 499 और 12वीं में 1 लाख 93 हजार 828 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
वहीं इस बार 10वीं के लिए 2 लाख 78 हजार 334 और 12वीं के लिए 2 लाख 43 हजार 461 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर इस बार 5 लाख 21 हजार 795 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

बहु सम्मेलन में पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं  को किया जागरूक Read More बहु सम्मेलन में पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं  को किया जागरूक

सीबीएसई स्कूलों के छात्रों का भी बढ़ा भरोसा

डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में नामांकन कराया है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा बोर्ड के प्रति समाज के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है और बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए गर्व की बात है।

Haryana Weather: हरियाणा में लोहड़ी पर कड़ाके की ठंड और घनी धुंध, कई जिलों में रेड अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में लोहड़ी पर कड़ाके की ठंड और घनी धुंध, कई जिलों में रेड अलर्ट

सभी तैयारियां पूरी

बोर्ड चेयरमैन के अनुसार परीक्षा केंद्रों की पहचान, सीट प्लानिंग, प्रश्न पत्रों और आंसर शीट की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड का उद्देश्य है कि परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हों।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel