Haryana: हरियाणा में 25 फरवरी से 10वीं–12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं को लेकर इस बार बोर्ड ने कई अहम बदलाव किए हैं, ताकि विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिले और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने इन बदलावों की जानकारी साझा की है।
परीक्षा केंद्र होंगे घर के नजदीक
आंसर शीट पर लगेगा क्यूआर कोड
परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। यह क्यूआर कोड डायनामिक होगा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या छेड़छाड़ को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही प्रश्न पत्रों में पहले की तरह अल्फा-न्यूमेरिक कोड भी जारी रहेगा।
एक साल में 56 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बढ़े
इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। वर्ष 2025 की तुलना में 2026 में कुल 56 हजार 468 विद्यार्थी अधिक परीक्षा देंगे।
पिछले साल 10वीं में 2 लाख 71 हजार 499 और 12वीं में 1 लाख 93 हजार 828 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
वहीं इस बार 10वीं के लिए 2 लाख 78 हजार 334 और 12वीं के लिए 2 लाख 43 हजार 461 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर इस बार 5 लाख 21 हजार 795 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
सीबीएसई स्कूलों के छात्रों का भी बढ़ा भरोसा
डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में नामांकन कराया है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा बोर्ड के प्रति समाज के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है और बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए गर्व की बात है।
सभी तैयारियां पूरी
बोर्ड चेयरमैन के अनुसार परीक्षा केंद्रों की पहचान, सीट प्लानिंग, प्रश्न पत्रों और आंसर शीट की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड का उद्देश्य है कि परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हों।

Comment List