Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम हो गया है गलत? घर बैठे चुटकियों में ऐसे करें ठीक
हालांकि अच्छी खबर यह है कि अब आप यह गलती घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही सुधार सकते हैं। आधार कार्ड में गलत नाम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में अड़चन, बैंकिंग और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में दिक्कत, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID बनाने में देरी, स्कूल/कॉलेज एडमिशन में दस्तावेज मिलान की समस्या, PAN-Aadhaar लिंक कराने में परेशानी आ सकती है।
नाम की स्पेलिंग सुधारने का पूरा प्रोसेस
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं
‘Update Aadhaar’ सेक्शन में जाएं। होमपेज पर "Update Aadhaar Online" या "Login" विकल्प चुनें।
Read More डेढ़ साल की बच्ची में सेक्सुअल डिजीज से डॉक्टर हैरान, पिता में भी पाया गया वही रोग, एफआईआर दर्जरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करके लॉगिन करें।
‘Name’ सेक्शन को चुनें। जिस डिटेल में सुधार करना चाहते हैं, उसे चुनें (यहां 'Name')।
सही नाम सावधानी से टाइप करें। स्पेलिंग दो बार जांचें।
प्रमाण पत्र (Supporting Document) अपलोड करें।
अनुरोध सबमिट करें।

Comment List