ख़जनी : मंदिर में शादी, होटल में सुहागरात और फिर धोखा: खजनी में युवती से छल का सनसनीखेज मामला
On
ख़जनी। गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर पहले मंदिर में विवाह किया गया, फिर दो दिन तक होटल में पति-पत्नी की तरह रखा गया और बाद में उसे बीच मझधार में अकेला छोड़ दिया गया। इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से टूट चुका है।
पीड़ित युवती अपने भाई के साथ खजनी थाने पहुंची और फूट-फूट कर रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। थाने परिसर में युवती की हालत देखकर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। युवती ने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलाब उर्फ पारस ने उसे प्रेमजाल में फंसाया, शादी का भरोसा दिलाया और मंदिर में विवाह भी कराया। इसके बाद युवक उसे होटल ले गया, जहां दो दिन तक पति-पत्नी के रूप में साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन इसके बाद अचानक युवक का व्यवहार बदल गया और वह युवती को छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता के भाई ने बताया कि जब उन्होंने युवक और उसके परिवार से बात की तो साफ इनकार कर दिया गया। लड़के पक्ष ने किसी भी हालत में युवती को बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया। भाई का कहना है कि अब उसकी बहन समाज में उपहास का कारण बन गई है। गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जिससे बहन का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह केवल धोखा ही नहीं, बल्कि युवती के जीवन और सम्मान के साथ किया गया गंभीर अपराध है। मंदिर में शादी कर पति का दर्जा देने के बाद शारीरिक शोषण और फिर छोड़ देना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है।
युवती ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसने युवक पर भरोसा किया था और अब वह पूरी तरह टूट चुकी है। परिवार ने मांग की है कि आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह के छल और शोषण का शिकार न हो।
फिलहाल मामला खजनी थाने में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस इस गंभीर आरोप पर कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Jan 2026
15 Jan 2026
14 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
16 Jan 2026 13:05:25
Renault Kwid: रेनो इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर जनवरी 2026 के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List