सोनभद्र पुलिस का ऑपरेशन क्लीन तेल माफियाओं के गढ़ पर डबल एक्शन, चोपन और अनपरा में भारी बरामदगी
पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं के हौसलें पस्त, मचा हड़कंप
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद में अवैध तेल के काले कारोबार और कालाबाजारी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कड़े रुख और निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने चोपन और अनपरा थाना क्षेत्रों में एक ही दिन डबल एक्शन करते हुए तेल माफियाओं के सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में चोपन पुलिस ने गुरमुरा क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की। मौके से एक तेल टैंकर (CG12AQ3258), 120 लीटर अवैध डीजल, 20 लीटर पेट्रोल, भारी मात्रा में खाली ड्रम, जर्केन, मोटर पंप और तेल निकालने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने राम आशीष कुमार (नवादा, बिहार) और मनीष कुमार (गुरमुरा, सोनभद्र) को गिरफ्तार किया है।हालांकि मुख्य अभियुक्त सोनू जायसवाल पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। चोपन पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में अनपरा पुलिस ने बैरपान क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध तेल के खेल का पर्दाफाश किया। यहाँ से पुलिस ने कुल 230 लीटर अवैध डीजल (ड्रम और जर्केन में) सहित प्लास्टिक पाइप और गैलन बरामद किए। मौके से अमरेश यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि जगत यादव नाम का आरोपी फरार हो गया। अनपरा पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है कि आखिर ये तेल कहाँ से निकाला जा रहा था और इसकी सप्लाई कहाँ हो रही थी।अवैध कारोबार और कालाबाजारी करने वालों के लिए सोनभद्र में कोई जगह नहीं है। पकड़े गए अभियुक्तों और फरार आरोपियों के विरुद्ध न केवल कठोर विधिक कार्यवाही होगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर इनकी संपत्ति की जांच कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

इस डबल एक्शन को सफल बनाने में क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी, थाना प्रभारी चोपन और थाना प्रभारी अनपरा सहित भारी पुलिस बल की मुख्य भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनमानस में कानून के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Comment List