Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली–मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास एक प्राइवेट बस और तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोहरा और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7:15 बजे हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक साइड दबा दी। ओवरटेक कर रही बस ट्रक से लेफ्ट साइड में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बस को चीरता हुआ आगे निकल गया और तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए।
हादसे के बाद बस चालक ने वाहन को रोका। बस के बाईं ओर बैठे यात्रियों को ज्यादा चोटें आईं। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम व एम्बुलेंस को सूचना दी।
अस्पताल में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि
कुछ ही देर में पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया अस्पताल समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
बालाजी से दिल्ली जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, बस राजस्थान के बालाजी से दिल्ली जा रही थी। 55 नंबर पुलिया के पास, जहां सड़क पर ढलान और मोड़ है, वहीं यह हादसा हुआ। आशंका है कि ढलान, मोड़, कोहरा और तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए।
ट्रक चालक फरार, तलाश जारी
फिरोजपुर सदर थाना के एसएचओ सुभाष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। दो लोगों की मौत हुई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है। ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comment List